मंदिर के बारे में भड़काऊ बयानों पर कोई जवाब न दें : बीएमएसी

अयोध्या में राममंदिर का मुद्दा ज्यादा तेज गरमाने की वजह से बाबारी मस्जिद एक्शन कमेटी (बीएमएसी) भी सक्रिय हो गई है;

Update: 2018-12-25 23:31 GMT

लखनऊ। अयोध्या में राममंदिर का मुद्दा ज्यादा तेज गरमाने की वजह से बाबारी मस्जिद एक्शन कमेटी (बीएमएसी) भी सक्रिय हो गई है। इसे लेकर मंगलवार को राजधानी लखनऊ में बैठक हुई है। इस दौरान निर्णय हुआ है किसी भी भड़कऊ बयानबाजी पर प्रतिक्रिया नहीं देने की बात कही गई है। बैठक में करीब 70 सदस्यों ने हिस्सा लिया। कमेटी के संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जीलानी की मानें तो राममंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाए जाने की आशंकाओं के बारे में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक में अदालती कार्यवाही पर संतोष जाहिर किया गया।

बैठक में यह भी राय बनी कि जैसा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड तय कर चुका है कि अगर मंदिर निर्माण के लिये संसद में कोई अध्यादेश लाया जाएगा तो उसको उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी जाएगी। उम्मीद है कि न्यायालय अंतिम फैसला आने तक विवादित स्थल पर यथास्थिति बनाए रखेगा।

जीलानी के मुताबिक, इसके लिए कार्ययोजना तय की गई है कि ज्यादा से ज्यादा मुसलमानों तक यह बात पहुंचाई जाए कि मंदिर मामले को लेकर अभी तक उनका रवैया संतोषजनक रहा है और आइंदा भी वह इसी तरह धैर्य से काम लें। लोग धार्मिक भावनाएं भड़काकर वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहते हैं, उनके मंसूबे कामयाब ना हों इसका ध्यान रखा जाना चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News