अभिनय अनुभवों से सीखते हैं कक्षाओं में नहीं 

अभिनय ऑब्जर्वेशन, जीवन में प्रगति व अनुभवों से सीख सकते हैं

Update: 2018-11-26 19:36 GMT

 मुंबई । राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता सनी देओल का कहना है कि अभिनय करने की कला व बारीकियां कक्षाओं में नहीं सीखी जा सकती और यह वास्तविक जीवन के अनुभवों व अवलोकन की बदौलत आता है।

फिल्म 'गदर-एक प्रेम कथा' के अभिनेता सनी ने यहां आईएएनएस से कहा, "आप अभिनय सीख नहीं सकते..इसकी बारीकियां कक्षा में नहीं सीखी जा सकतीं। आप इसे ऑब्जर्वेशन, जीवन में प्रगति व अनुभवों से सीख सकते हैं।"

अभिनेता ने कहा कि जब स्टेज पर परफॉर्म करने की बात आती है तो कुछ तकनीकें सीखी जा सकती हैं, क्योंकि लाइव परफॉर्म के दौरान आपको एक निश्चित तरीके से अपनी आवाज और शारीरिक भाव-भंगिमाओं का इस्तेमाल करना पड़ता है। 

 

Full View

Tags:    

Similar News