एनजीटी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न ना करे प्रदूषण नियंत्रण विभाग

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष नरेश कुच्छल की अध्यक्षता मे सहायक पर्यावरण अभियंता जेपी मौर्य एवं एसएस सिंह से सेक्टर 1 स्तिथ  प्रदूषण;

Update: 2018-03-20 15:13 GMT

नोएडा।  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष नरेश कुच्छल की अध्यक्षता मे सहायक पर्यावरण अभियंता जेपी मौर्य एवं एसएस सिंह से सेक्टर 1 स्तिथ  प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय पर मुलाकात की ओर समस्याओं से अवगत कराया ।

नरेश कुच्छल ने बताया कि किस तरह एनजीटी की आड़ मे अधिकारी व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं इसका उदाहरण है व्यापार मंडल के महामंत्री अभिनंदन भदौरिया जो कि ओम साईं स्टील के नाम से  होशियारपुर मे आयरन एवं स्टील के थोक विके्रता हैं जिनका रोड़ी, बदरपुर से कोई संबंध नही है उन्हें पर्यावरण विभाग द्वारा नोटिस भेज कर जुर्माना वसूला जा रहा है उपरोक्त नोटिस मे यह कहा गया है कि आप की दुकान पर यह सामान जिस प्रकार रखा गया है उससे एनजीटी द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। जबकि इस सामान से उनका कोई सरोकार नही है।

इसी तरह अन्य व्यापारियों को भी प्रताड़ित किया जा रहा है अधिकारी सिर्फ साइन बोर्ड की फोटो खिंचकर ले जा रहे है उन्हें सत्यता से कोई सरोकार नही है। उन्होंने आग्रह किया कि विभाग द्वारा सत्यता जान लेने के पश्चात ही नोटिस जारी किए जाएं ताकि व्यपारियों का उत्पीड़न न हो सके। सहायक पर्यावरण अभियंता जेपी मौर्य ने आश्वासन दिया कि सत्यता के आधार पर ही आगे से नोटिस जारी किए जाएंगे। 

विभाग का उद्देश्य व्यापारियों का उत्पीड़न करना नही अपितु एनजीटी के नियमो का सख्ती से पालन करवाना है । ऐसे अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी  जो बिना सत्यापन के रिपोर्ट पेश कर रहे हैं । इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मूलचंद गुप्ता, अभिनंदन भदौरिया, मीडिया प्रभारी चंद्रप्रकाश गौड़ मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News