संभलकर निकले घर से कहीं फीका न कर दे सड़कों का जाम

अगर आप अपनी बहन या भाई से मिलने के लिए निकल रहे हैं तो समय से निकलें, कहीं ऐसा न हो की आप को जाम से दो-चार होना पड़े और आपको गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो जाए

Update: 2017-10-21 15:27 GMT

गाजियाबाद। अगर आप अपनी बहन या भाई से मिलने के लिए निकल रहे हैं तो समय से निकलें, कहीं ऐसा न हो की आप को जाम से दो-चार होना पड़े और आपको गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो जाए और आपके त्योहार का स्वाद फीका हो जाए। शनिवार को भाईदूज होने के कारण जिले में वाहनों का अत्यधिक दबाव रहेगा।

इसके चलते जिले में हर वर्ष की तरह जाम लगने का खतरा है , हालांकि यातायात पुलिस शनिवार को बेहतर यातायात व्यवस्था का दावा कर रही है लेकिन इसके बावजूद भी आप संभलकर ही घर से बाहर निकलें। भाईदूज पर जाम लगने के अंदेशे के चलते यातायात पुलिस ने पुलिसकर्मियों की ड्यूटियां बढ़ाई हैं। प्रतिवर्ष भाईदूज पर जिले में भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। पुलिस व यातायात पुलिस के तमाम दावों पर वाहनों की अधिकता पानी फेर देती है। भाईदूज पर जिले में एनएच 24, लालकुआं, एनएच 58 पर यूपी गेट, डाबर मोड़, मोहननगर, मेरठ रोड के साथ ही मोदीनगर व मुरादनगर में जाम से जूझना पड़ता है।

इन स्थानों पर पूरे-पूरे दिन लोगों को जाम से दो-चार होना पड़ता है। इस स्थिति में अपने गंतव्य को जाने वाले भाई-बहनों को जाम से जूझना पड़ सकता है।

थाना व चौकी पुलिस भी संभालेगी व्यवस्था

भाई दूज पर यातायात व्यवस्था में थाना व चौकी पुलिस को भी लगाया जा रहा है। पुलिस दिन भर सड़कों पर तैनात रहकर यातायात का संचालन कराएगी। यदि कहीं जाम की स्थिति बनती है तो पुलिस वहां पहुंचकर जाम खुलवाएगी। यातायात पुलिस द्वारा पूर्व में ही एनएच 24 व एनएच 58 के अधिकांश अवैध कट बंद कराए जा चुके हैं। इसके बावजूद कुछ ऐसे कट बने हैं जो अभी खुले हुए हैं। पुलिस द्वारा उन्हें भी बंद कराया जा रहा है।

ये है जाम प्रभावित प्वाइंट

यूपी गेट, डाबर तिराहा, वसुंधरा रेड लाइट, कौशांबी मोड़, मोहननगर, राजनगर एक्सटेंशन चौराहा, हापुड़ चुंगी, ज्ञानी बार्डर, भौपुरा बार्डर, लोनी रोड, करहैड़ा मोड़, जीटी रोड, चौधरी मोड़, घंटाघर, ठाकुरद्वारा, राकेश मार्ग, अंबेडकर रोड, पुराना बस अड्डा, नया बस अड्डा, मेरठ रोड, सिहानी चुंगी, दुहाई, मोरटा, मुरादनगर में रेलवे रोड से लेकर बस अड्डा तक, मोदीनगर में बस अड्डा, राज चौपला, गंदे नाले का पुल, मोदी मंदिर समेत कई अन्य स्थान।

Full View

Tags:    

Similar News