द्रमुक नेता का पुत्र अवैध लेन-देन मामले में गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री को सो मणि के पुत्र को 80 करोड़ रुपये के अवैध लेन-देन के मामले में गिरफ्तार किया है
By : एजेंसी
Update: 2017-08-08 17:04 GMT
चेन्नई। प्रवर्तन निदेशालय ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कोसो मणि के पुत्र को 80 करोड़ रुपये के अवैध लेन-देन के मामले में गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार श्री अनबझागन ने फर्जी कंपनियों के नाम पर सेलफोन और लैपटाॅप आयात किए थे।
प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में फर्जी कंपनियों के विरुद्ध राष्ट्रव्यापी छापेमारी की थी। श्री अनबझागन की गिरफ्तारी लैकत अली की शिकायत के आधार पर की गई है।
लैकत अली को गत मई में 18 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था।