जोकोविच, फेडरर और सेरेना प्री क्वार्टरफाइनल में
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच, तीसरी सीड स्विटजरलैंड के रोजरर फेडरर और पूर्व नंबर एक अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने अपना विजय अभियान जारी;
न्यूयॉर्क । विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच, तीसरी सीड स्विटजरलैंड के रोजरर फेडरर और पूर्व नंबर एक अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है।
शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच ने अमेरिका के डेनिस कुडला को 6-3, 6-4, 6-2 से, स्विस मास्टर रोजर फेडरर ने ब्रिटेन के डेनियल इवांस को 6-2, 6-2, 6-1 से और 23 बार की महिला ग्रैंड स्लेम चैंपियन सेरेना ने चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को 6-3, 6-2 से पराजित किया।
पिछले राउंड में बाएं कंधे के दर्द से परेशान रहने वाले जोकोविच ने तीसरे राउंड में कोई परेशानी नहीं दिखाई और दो घंटे में अपना मुकाबला समाप्त कर दिया। जोकोविच का अगल सामना पूर्व यूएस ओपन चैंपियन और 23वीं सीड स्विटजरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका से होगा।
जोकोविच का वावरिंका के खिलाफ 19-5 का रिकॉर्ड है। हालांकि हार्ड कोर्ट पर पिछली दो बार वावरिंका सर्बियाई खिलाड़ी को हरा चुके हैं। वावरिंका ने 2016 के यूएस ओपन फाइनल में और 2014 के ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वार्टरफाइनल में जोकोविच को हराया था।
पांच बार के यूएस ओपन चैंपियन फेडरर को अपना मुकाबला जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई और उन्होंने लगातार 18वें वर्ष इस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। फेडरर ने इवांस के खिलाफ 48 विनर्स लगाए। फेडरर का अगला मुकाबला 15वीं सीड बेल्जियम के डेविड गोफिन से होगा।