वेतन में कटौती से परेशान शराब दुकान कर्मी

 आबकारी विभाग के अंतर्गत प्राइम वन प्राइवेट लिमिटेड, भोपाल द्वारा कोरबा जिले के शराब दुकानों का संचालन किया जा रहा है;

Update: 2017-10-07 13:11 GMT

कोरबा।  आबकारी विभाग के अंतर्गत प्राइम वन प्राइवेट लिमिटेड, भोपाल द्वारा कोरबा जिले के शराब दुकानों का संचालन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सुपरवाईजर, सेल्समेन, मल्टी परपस कर्मचारी कार्य कर रहे हैं, जो अप्रैल 2017 से कार्यरत हैं। दो दर्जन कर्मचारियों ने आबकारी मंत्री, कलेक्टर व जिला आबकारी अधिकारी को आवेदन प्रेषित कर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए उचित कार्यवाही का आग्रह किया है।

समस्त कर्मचारियों का वेतन समय में नहीं दिया गया है और अगस्त में वेतन से कटौती किया गया है, इसका कारण भी नहीं बताया गया है। इसके पहले जून में भी वेतन से कटौती किया गया है। न तो ज्वाइनिंग लेटर दिया गया और न ही वेतन पर्ची दिया जाता है।

मनमाने ढंग से समस्त कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। मांग की गई है किे शराब दुकानों का समय बढ़ोत्तरी किया गया है तो वेतन भी बढ़ना चाहिए। इसके अलावा दुकानों में हुई टूट-फूट को कर्मचारियों से जबरन वसूली किया जाता है। कर्मचारियों  ने कहा है कि अगर सभी कर्मचारियों का वेतन तत्काल वापस नहीं कराया गया तो आने वाले एक-दो दिनों में विश्वसनीय परिस्थितियों में हम कर्मचारियों को कार्य तक छोड़ने हेतु मजबूर होना पड़ेगा। 

Full View

Tags:    

Similar News