जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक संपन्न

बैठक में श्रीमती पटेल ने कृषि विभाग द्वारा बीजए खाद, वितरण सहित विभागीय योजनाओं गतिविधियों की भी जानकारी ली;

Update: 2020-10-25 08:06 GMT

महासमुंद। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल की अध्यक्षता में गुरूवार की दोपहर 1 बजे जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में कृषि विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, लोक निर्माण विभाग, 15वें वित्त एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई और कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में वन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति नहीं होने पर अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त की ।

बैठक में श्रीमती पटेल ने कृषि विभाग द्वारा बीजए खाद, वितरण सहित विभागीय योजनाओं गतिविधियों की भी जानकारी ली । उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के अंतर्गत प्रगतिरत् कार्यों की जानकारी ली। इसके साथ ही पूल.पुलियों की प्रगति के बारें में जानाकरी ली।

उन्होंने लोक निर्माण के अंतर्गत चल रहे कार्यों के बारें में जाना। बैठक में वर्ष 2020.21 हेतु नवीनीकरण, साधारण मरम्मत कार्यों के प्रस्ताव एवं अन्य प्रस्ताव का अनुमोदन हुआ। बैठक में 15वें वित्त आयोग अनुशंसा पर वर्ष 2020.21 में प्राप्त सहायता अनुदान, द्वितीय किस्त की राशि वर्ष 2014 की जनसंख्या के आधार पर जिले को प्राप्त कुल आबंटन की स्थिति के बारें में जानकारी दी गयी।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ रवि मित्तल, उप संचालक पंचायत सुश्री दीप्ति साहू, उपाध्यक्ष जिला पंचायत लक्ष्मण पटेल, सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि सहित जिला पंचायत के अधिकारी उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News