जिलाधिकारी ने किया डासना स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
डासना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी मिनिस्ती एस. जनपद को खुले में शौचमुक्त बनाने में जिलाधिकारी ने सहयोग की अपील की;
गाजियाबाद। डासना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी मिनिस्ती एस. जनपद को खुले में शौचमुक्त बनाने में जिलाधिकारी ने सहयोग की अपील की। जिलाधिकारी मिनिस्ती एस. ने जनपद को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए जनपद वासियों से सहयोग की अपील की है उन्होंने कहा है कि खुले में शौच जाने से जहां अनेक बीमारियां फैलती है वहीं घर की महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा व सम्मान भी इससे जुड़ा है।
जिलाधिकारी आज मसूरी के सरकारी विद्यालय में आयोजित स्थानीय निवासियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि इस गांव को शीघ्र ही खुले में शौचमुक्त किया जाना प्रस्तावित है। यदि अब भी किसी के घर में शौचालय बनना शेष है और वो व्यक्ति योजना का पात्र है तो जिला पंचायत राज अधिकारी को अपना विवरण नोट करा दें। ताकि शौचालय बनाने के सम्बंध में तत्काल कार्यवाही की जा सके।
जिलाधिकारी ने 1 से 15 जुलाई तक विद्यालय के सभी छात्र -छात्राओं को नि:शुल्क यूनीफार्म उपलब्ध कराने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को दिए। उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि विद्यालय के बच्चों की ड्रेस गांव के ही महिला स्वयं सहायता समूह से सिलवाई जाए।