जिलाधिकारी ने आरटीओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण 

  जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को सम्भागीय परिवहन कार्यालय में दोपहर करीब एक बजे औचक निरीक्षण किया;

Update: 2017-09-27 14:03 GMT

गाजियाबाद।   जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को सम्भागीय परिवहन कार्यालय में दोपहर करीब एक बजे औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय परिसर में दलालों के प्रवेश पर पूर्णत: प्रतिबन्ध लगाने के निर्देश देते हुए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि इस आशय की सूचना कार्यालय परिसर में चस्पा करा दे कि दलालों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबन्ध है।

रितु माहेश्वरी ने लाईसेंस बनवाने एवं नवीनीकरण की प्रक्रिया के सरलीकरण पर बल देते हुए निर्देश दिए कि इसके लिए यदि सम्भव हो तो सिंगल बिन्डो सिस्टम अथवा अधिकतम दो से तीन काउन्टर में पूरी प्रक्रिया को निष्पादित करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी को कार्यालय में लाईसेंस नवीनीकरण हेतु आए एक व्यक्ति द्वारा जिलाधिकारी से बताया गया कि नवीनीकरण प्रक्रिया हेतु में कार्यालय के एक दर्जन काउन्टरों पर सारी प्रक्रियायें पूरी करने हेतु जाना पड़ा यदि एक दर्जन काउन्टर के स्थान पर सारी प्रक्रियाएं दो से तीन काउन्टर पर सीमित कर दी जाए आम जनता को काफी राहत मिलेगी।

रितु माहेश्वरी ने एआरटीओ को निर्देश दिए कि जहां फीस जमा होती है उन काउन्टरों पर फीस का दाम लिखा होना चाहिए। लाईसेंस नवीनीकरण नए एवं लाईसेंस बनवाने की प्रक्रिया तथा इसके लिए सन्दर्भित अधिकारियो एवं काउन्टरों की संख्या का उल्लेख करते हुए ऐसे सूचना पट्ट कार्यालय परिसर में लगवाए जाए जिससे आम आदमी को इधर-उधर नहीं भटकना पड़े। और सम्बन्धित काउन्टर पर वाछिंत प्रक्रिया पूरी कर दे। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर पूरे कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया शिक्षार्थी लाईसैन्स परीक्षण कक्ष के निरीक्षण के दौरान आर0आई0 प्रेम सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि प्रतिदिन 60 से 70 परीक्षण हो जातेहैसी0सी0टी0बी0 कैमरा लगाया गया है।

इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि कार्यालय से अवतक लगभग नौ लाख लाईसेैन्स जारी किये गये लगभग 10 लाख वाहन पंजीकृत है। प्रतिदिन 150 से 200  लाईसैन्स बनाये जाते है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  राजेश कुमार उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News