जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन जनपद गौतमबुद्धनगर की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष कालूराम चैधरी एडवोकेट ने की तथा संचालन सचिव नीरज सिंह तवंर एडवोकेट ने किया;

Update: 2023-02-08 04:34 GMT

ग्रेटर नोएडा। जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन जनपद गौतमबुद्धनगर की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष कालूराम चैधरी एडवोकेट ने की तथा संचालन सचिव नीरज सिंह तवंर एडवोकेट ने किया।

जिसमें बार कांउसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित मांगों को लेकर जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गयी कि प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिये पांच लाख रूपये तक का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराया जाये अथवा आयुष्मान योजना से जोड़ा जाये।

उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति, लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लम्बित दावों का यथाशीघ्र भुगतान कराया जाये। जिलों में अधिवक्ताओं के चैम्बर का निर्माण कराया जाये।

अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशि दिया जाये। 60 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 40,000 अधिवक्ताओं के लिये पेंशन योजना लागू की जाये। एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाये।

इस अवसर पर नीरज सिंह तवंर, राकेश सिंह, निरोज वाला, कविता नागर, आशीष शर्मा, नीलम वर्मा, मनवीर मलिक, ओम प्रकाश माथुर, मनोज बोड़ाकी सहति दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News