प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को किट का वितरण

रियल इस्पात एंड पावर लि. के सौजन्य से अंचल के चार ग्राम निमोरा ,चिखली , कन्हेरा  एवं कुम्हारी के प्राथमिक शाला के करीब 610 बच्चो को स्कुल किट का वितरण किया;

Update: 2019-08-21 15:13 GMT

तिल्दा। रियल इस्पात एंड पावर लि. के सौजन्य से अंचल के चार ग्राम निमोरा ,चिखली , कन्हेरा  एवं कुम्हारी के प्राथमिक शाला के करीब 610 बच्चो को स्कुल किट का वितरण किया गया ।  प्रत्येक दिये गये किट मे कापी, पेन्सिल , पहाड़ा पुस्तक , रबर , शार्पनर,पेन रखा गया था इसी तरह शाला को वर्णमाला के 5-5 चार्ट भी प्रदान किये गये ।

रियल इस्पात एंड पावर लि. के चेयरमेन राजेश अग्रवाल एवं डायरेक्टर बसंत अग्रवाल ने ग्रामीण शालाओं मे बच्चों की पढाई मे गुणात्मक सुधार लाने एवं बच्चों मे पढाई के प्रती रुचि पैदा करने के उददेश्य से सेवा सुगंधम सामाजिक जनकल्याण समिति के माध्यम से पुनीत कार्य सम्म्पन कराया जो एक अनुकरणीय कार्य है। उससे शासकीय शाला मे शिक्षा के स्तर मे सुधार आयेगा इस कार्य के प्रथम चरन मे 4 गांव निमोरा, कुम्हरी , चिख्ली और कन्हेरा को लिया गया ।

इस अवसर पर रियल इस्पात ऐण्ड पावर लि. के प्रतिनिधि के रूप मे अनिल कुमार पण्डा, रत्नेश यादव, गांव के सरपंच, शाला के शिक्षक, प्रधान पाठक एवं भारी संख्या मे ग्रमीण उपस्थित थे । उन्होने शाला परिवार एवं बच्चों को रियल इस्पात की ओर से शुभकामनाएं दी ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्था के टिकेंद्र उपाध्याय ने शाला के शिक्षकों से आग्रह किया की ग्रमीण बच्चों मे शिक्षा के प्रती उत्साह का वातावरण तैयार करें जिससे शिक्षा के स्तर का उन्नयन हो। ग्राम सरपंच से आग्रह किया की वे शाला के लिए समय निकाल कर शाला के सूसंचालन मे सहयोग करें ।

शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यो से भी उन्होने निवेदन किया की उन्हे  एक बड़ा दायित्व मिला है की शाला की निगरानी करे । शिक्षकों के साथ सामन्जस्य बनाये रखे। शाला का नाम रौशन करें तो गांव की भी प्रसिद्धी फैलेगी । इस आयोजन से शाला के छात्रों में अपूर्व उत्साह देखा गया । नई पठन सामाग्री पाकर छात्र प्रफुल्लित थे ।

समिति ने सभी बच्चों को फल  वितरण किया । इस कार्यक्रम मे अशीष उपाध्याय, राजेन्द्र पांडेय जी, विवेक कैवर्त्य, सनत साहू जी का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन समिति के संचालक टिकेंद्र उपाध्याय ने किया ।

Full View

Tags:    

Similar News