दर्जनों लोगों को गैस टंकी व चूल्हा बांटे गए

ग्राम बया में उज्ज्वला योजना के तहत गांव की गरीब महिलाओं को गैस वितरण किया जा रहा है;

Update: 2018-04-22 16:01 GMT

पिथौरा। ग्राम बया में उज्ज्वला योजना के तहत गांव की गरीब महिलाओं को गैस वितरण किया जा रहा है।

उज्जवला दिवस के अवसर पर दर्जनों लोगों को गैस टंकी व चूल्हा बांटे गए।  मुख्य अतिथि अध्यक्ष जनपद कसडोल अमृतबाई बरिहा, अध्यक्षता  पीलाबाई साहू उपाध्यक्ष प्राथमिक कृषि सहकारी  बया, विशिष्ठ अतिथि  सोनाबाई बरिहा अध्यक्ष लघु वनोपज संघ देवपुर,  धनाईबाई बरिहा टहक राम साहू , महेश ठाकुर, बेदराम बरिहा थे, कार्यक्रम को सफल बनाने में अरूण दीवान . कु समारीन साहू, कु. नीरा साहू, श्रीमती रामकुंवर चौहान , श्रीमति राधा जायसवाल, सहित ग्राम वासी उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन समिति अध्यक्ष  संतोष दीवान व आभार  मुकेश सिन्हा ने किया ।

Full View

Tags:    

Similar News