राजस्थान में किसानों को चार हजार करोड़ का फसली ऋण का वितरण-आंजना

राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने आज विधानसभा में बताया कि प्रदेश में किसानों को ऋण वितरण का काम जारी है;

Update: 2020-02-12 16:44 GMT

जयपुर । राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने आज विधानसभा में बताया कि प्रदेश में किसानों को ऋण वितरण का काम जारी है और अब तक चार हजार करोड़ रुपये का फसली ऋण वितरित किया जा चुका है।

श्री आंजना प्रश्नकाल में इस संबंध में विधायकों के पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। राज्य सरकार द्वारा किसानों को ऋण वितरण का काम लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि मनोहर थाना विधानसभा क्षेत्र में कुछ किसानों को ऋण किन कारणों से नहीं दिया गया, इसकी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

इससे पहले विधायक गोविन्द प्रसाद के मूूल प्रश्न के जवाब में श्री आंजना ने बताया कि सहकारी बैंकों के माध्यम से वितरित अल्पकालीन फसली ऋण जो किसानों की ओर 30 नवम्बर 2018 को बकाया था, वह सम्पूर्ण ऋण राशि माफी के लिए पात्र हैं।

उन्होंने बताया कि राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना, 2019 के तहत झालावाड जिले में गत अक्टूबर से 15 जनवरी तक झालावाड जिले में 87 हजार 438 किसानों का 310.17 करोड रुपये अल्पकालीन फसली ऋण माफ किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News