नोएडा में 1 लाख से ज्यादा मजदूरों को खाना बांटे
जिला अधिकारी इस संबंध में अपने अधीनस्थ प्रशासनिक अधिकारियों और अन्य विभागीय अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी श्रमिकों को पका हुआ खाना नियमित रूप से उपलब्ध हो;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-29 01:49 GMT
गौतमबुद्धनगर। कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए लागू तालाबंदी के इस समय में नोएडा में रह रहे 1 लाख से अधिक निराश्रित मजदूरों को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, प्राधिकरण प्रशासन और स्वैच्छिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को पका हुआ खाना उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने बताया कि यह अभियान गौतमबुद्धनगर में शासन के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में निरंतर रूप से संचालित किया जा रहा है और प्रयास किए जा रहे हैं कि कोई भी मजदूर भूखा न रहने पाए।
जिला अधिकारी इस संबंध में अपने अधीनस्थ प्रशासनिक अधिकारियों और अन्य विभागीय अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी श्रमिकों को पका हुआ खाना नियमित रूप से उपलब्ध हो।