पंजाब में आवारा पशुओं की समस्या से परेशान होकर किसानों ने लगाया जाम
पंजाब में आवारा पशुओं की समस्या से परेशान होकर सैकड़ों किसानों ने आज सरकार के नकारात्मक रवैये से तंग आकर आज फिल्लौर -नवांशहर मार्ग पर जाम लगा दिया
By : एजेंसी
Update: 2019-08-02 19:18 GMT
फिल्लौर। पंजाब में आवारा पशुओं की समस्या से परेशान होकर सैकड़ों किसानों ने आज सरकार के नकारात्मक रवैये से तंग आकर आज फिल्लौर -नवांशहर मार्ग पर जाम लगा दिया जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं और यात्रियों को काफी दिक्कत हुई ।
भारतीय किसान यूनियन की जिला इकाई के प्रधान अमरीक सिंह ने प्रदर्शनकारियों की अगुवाई करते हुये कहा कि सरकार को कई बार आवारा पशुओं की समस्या से अवगत कराया लेकिन उसका ध्यान किसान समस्या पर कभी नहीं गया ।
यदि सरकार का रवैया इसी तरह रहा तो वे अब अपना संघर्ष तेज करेंगे ।
इसबीच एसडीएम राजेश शर्मा और डीएसपी देविंदर अत्री के हस्तक्षेप तथा आश्वासन के बाद किसानों ने जाम उठा लिया ।