मवेशियों से परेशान होकर किसान पहुंचे कलेक्टर के पास
नगर पालिका वार्ड के कोबिया सहित ग्राम फरी एवं बीजाभाठ के किसान मवेशियों के कारण फसल नुकसान होने से परेशान होकर सभी कलेक्ट्रेट पहुंचे;
बेमेतरा। नगर पालिका वार्ड के कोबिया सहित ग्राम फरी एवं बीजाभाठ के किसान मवेशियों के कारण फसल नुकसान होने से परेशान होकर सभी कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मवेशियों से सुरक्षा देने की मांग किया गया। इस संबंध में शुक्रवार को दोपहर कोबिया सहित फरी, बीजाभाठ से भारी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट आकर अपनी शिकायत पत्र सौंपा जिसमें बताया गया कि इस संबंध में 12 दिसंबर को कलेक्टर जनदर्शन में एवं किसानों के द्वारा पकड़ी गई मवेशियों के मालिकों की सूची तहसीलदार बेमेतरा को दी गई थी। उसके बाद भी इस संबंध में कार्यवाही होने की जानकारी अभी तक किसानों को नहीं मिला है।
जिससे किसान आए दिन मवेशियों से फसल नुकसान होने के कारण परेशान हैं। इस संबंध में शिकायत पत्र में बताया गया है कि कार्यवाही नहीं होने पर कृषक आंदोलन करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। शिकायत पत्र में पंच राम साहू, गोविंद, अश्वनी, तीरथराम साहू, महेतरु, भोलाराम, शत्रुहन, भारत, गणेश, जय लाल, जयकरण सहित अन्य किसानों के हस्ताक्षर है।