घरघोड़ा को विस्थापित व हादसों का ब्लॉक घोषित करने प्रदर्शन
जिला एनएसयूआई अध्यक्ष उस्मान बेग के नेतृत्व में व एनएसयूआई , युवा कांग्रेस के बैनर तले युवाओ ने आज रैली निकाल व एसडीएम ऑफिस में जोरदार नारेबाजी करते हुए घरघोड़ा ब्लॉक को विस्थापित करने
घरघोड़ा। जिला एनएसयूआई अध्यक्ष उस्मान बेग के नेतृत्व में व एनएसयूआई , युवा कांग्रेस के बैनर तले युवाओ ने आज रैली निकाल व एसडीएम ऑफिस में जोरदार नारेबाजी करते हुए घरघोड़ा ब्लॉक को विस्थापित करने , हादसो का ब्लॉक घोसित करने की मांग कर उद्योगों व सरकारी उपक्रमो की गुलामी करने का बड़ा आरोप स्थानीय प्रशासन व सरकार पर मढ़ते हुए एसडीएम घरघोड़ा को पर्चे भेंट किये।
आमजनों के हित को लेकर युवा नेता व जिला एनएसयूआई अध्यक्ष उस्मान बेग के नेतृत्व में आये दिन जिले से लेकर गृह नगर घरघोड़ा में नए व अनोखे कार्यकर्मो का आयोजन होता रहता है जिससे प्रशासन व सरकार को उन गम्भीर मुद्दे पर ध्यानाकर्षित करवाकर उन्हें उनकी नजर में रखने का प्रयास होता है । उसी कड़ी में आज फिर घरघोड़ा शहर में उस वक़्त चौक चौराहों में चर्चा का विषय हो गया जब उस्मान बेग और उनकी टीम द्वारा अपने हाथों में पर्चे व तख्तियां लिए प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारे लगाते एसडीएम ऑफिस की तरफ कूच कररहे थे और साथ ही साथ एक नया पैंतरा अख्तियार कर घरघोड़ा ब्लॉक को विस्थापित करने व हादसो ब्लॉक घोषित करने की मांग करने लगे ।
युवा नेता व जिलाध्यक्ष एनएसयूआई उस्मान बेग ने कहा कि घरघोड़ा ब्लॉक जो कि खनिज संपदा के मामले व राजस्व के मामले में अव्वल है , टॉप लेवल के अधिकारियों की टीम, उद्योगों व सरकारी उपक्रमो (एसईसीएल, एनटीपीसी व अन्य) की भरमार है , पर आमजनों की समस्याओं का कोई काम समय पर नही होता , विकास कार्यो के लिए शासन प्रशासन या उद्योगों द्वारा कोई ठोश कदम नही उठाना, बल्कि इनके द्वारा उद्योगों व सरकारी उपक्रमो की गुलामी में इजाफा हुआ है व इनका ही काम करने में मशगूल है।
दूसरे तरफ बेरजोजगारी में इजाफा हुआ जिससे आमजनों व खासकर युवाओ में पलायन देखने को मिला है । सड़को में गढ्ढे बढ़े जिससे आये दिन दुर्घटना बढ़ी मौते बढ़ी और तो प्रदूषण में इजाफा हुआ जिससे मरीजों की संख्या बढ़ी और मरीजो की सँख्या को कम करने में स्वास्थ विभाग भी पूरी तरह फैल रहा।। इन सब मामलों से यह साबित होता है कि शासन व प्रशासन को आमजनों के कार्यो व सुविधाओं से कोई सरोकार नही है जिसको लेकर हमारे द्वारा यहां मांग की गई और कहा गया कि उद्योगों व सरकारी उपक्रमो के कार्य ही करने प्रशासन व सरकार अडिग है, हमे विस्थापित कर आप यहां इनका ही काम करे ।
जाहिर सी बात है इस अनोखे आंदोलन से प्रशासन व सरकार को आइना दिखाने में एनएसयूआई व युवा कांग्रेस सफल होगी और फिर भी आमजनों के हित व विकास कार्यो के लिए प्रशासन व सरकार की नींद नही जागी व उद्योगों व सरकारी उपक्रमो के लिए प्रेम उमड़ता रहा तो एनएसयूआई व युवा कांग्रेस द्वारा घरघोड़ा के इतिहास में जोरदार आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी । आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला एनएसयूआई अध्यक्ष उसमान बेग, प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक रजनीकान्त तिवारी, चिरंजीव यादव,सोनू खान, हिमांशु गुप्ता, राजा शर्मा,रोहित, भावेश, राहुल, कुणाल समेत भारी संख्या में छात्र व युवा उपस्थित थे।