जीवनदीप समिति की बैठक में विविध मुद्दों पर चर्चा
विधायक डॉ विमल चोपड़ा की अध्यक्षता में तुमगांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जीवनदीप समिति की बैठक हुई
महासमुंद । विधायक डॉ विमल चोपड़ा की अध्यक्षता में तुमगांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जीवनदीप समिति की बैठक हुई। जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा के साथ ही आवश्यक निर्णय लिए गए। बैठक में अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष धरमदास महिलांग, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना सुनील शर्मा, कीर्ति बघेल, रवि निर्मलकर सहित बीएमओ डॉ विपिन राय, पीडब्ल्यूडी इंजिनियर श्री पाण्डे, सुरेन्द्र चंद्राकर, विनय प्रधान जितेन्द्र साहू, हनिश बग्गा आदि मौजूद रहे।
जीवनदीप समिति की बैठक में 25 मार्च 2017 को लिए गए निर्णयो की जानकारी ली गई जिसमें बताया गया कि सारे निर्णयों का पालन किया जा चुका है। और स्मार्ट कार्ड योजना भी शुरू हो गया है। लेकिन लोगों के द्वारा स्मार्ट कार्ड नही लाया जाता जिससे स्मार्ट कार्ड से होने वाले लाभ हास्पिटल को नही मिल पाता है।
इस पर निर्णय लिया गया कि जो लोग स्मार्ट कार्ड से डिलिवरी होने जो लाभार्थि यहॉ आयेगें उन्हेे एक हजार रूपये व मितानीन को प्रोत्साहन के रूप में 100 रूपये जीवन दीप समिति की ओर से देने का निर्णय लिया गय। एपीएल कार्ड धारियों के लिए 150 रूपए शुल्क को कम कर 100 रूपये व बीपीएल के लिए 100 रूपए शुल्क को कम कर 60 रूपये करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाने पर भी चर्चा हुआ। जिसमें लैब व एक्स-रे एवं ऑखों के जॉच के लिए लैंस सेट की समाग्री क्रय जीवन दीप समिति के राशि से किये जाने का निर्णय लिया गया।