राफेल पर बोले राहुल गांधी, पूरी दाल ही काली है
लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज राफेल डील पर बहस में हिस्सा लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-02 16:01 GMT
नई दिल्ली । लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज राफेल डील पर बहस में हिस्सा लिया । राहुल गांधी ने राफेल मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर साधा निशाना ।
राहुल गांधी ने सदन में बहस करते हुए पीएम मोदी से पूछा कि किसने और क्यों भारतीय वायुसेना की जरूरतों की लिस्ट बदली। 126 विमानों की संख्या घटाकर 36 कर दी गई ।
इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि अनिल अंबानी की कंपनी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर कॉन्ट्रेक्ट दिया गया। अरुण जेटली ने कहा राफेल पर 6 महीने में बहुत झूठ बोला गया है । वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जवाब देते हुए कहा कुछ परिवारों को सिर्फ पैसे का गणित समझ में आता है