पैरी नदी में बांध बनाकर नहरों के माध्यम से बांधों को भरने पर चर्चा
गरियाबंद जिले में स्थित पैरी नदी में बांध बनाकर नहरों के माध्यम से महासमुंद जिले के बांधों को न केवल भरा जा सकता;
महासमुंद। गरियाबंद जिले में स्थित पैरी नदी में बांध बनाकर नहरों के माध्यम से महासमुंद जिले के बांधों को न केवल भरा जा सकता है बल्कि खेतों में सिंचाई सुविधा भी बढ़ सकती है। इस मसले को लेकर विधायक डॉ विमल चोपड़़ा ने न केवल जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से चर्चा की बल्कि इस योजना को अमलीजामा पहनाने अफसरों से विस्तार से चर्चा भी की। विधायक डॉ चोपड़ा ने इसके लिए विस्तृत सर्वे कराने पर जोर दिया है। सोमवार को जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विधायक डॉ चोपड़ा ने बताया कि गरियाबंद जिले में स्थित पैरी नदी में काफी पानी रहता है। बांध नहीं बनने से पैरी नदी का पानी बेकार ही बह जाता है। ऐेसे में पैरी नदी में बांध बनाकर नहरों के माध्यम से कोडार सहित अन्य बांधों को भरा जा सकता है।
इसके लिए सर्वे की जरूरत है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों इस मामले को लेकर उन्होंने मंत्री से भी विस्तार से चर्चा की है। साथ ही उन्होंने जल संसाधन विभाग गरियाबंद के कार्यपालन अभियंता पीके आनंद से पैरी नदी में बांध निर्माण को लेकर चर्चा की। जिस पर कार्यपालन अभियंता श्री आनंद ने बताया कि इसके लिए विस्तृत सर्वे की जरूरत है। इसी तरह बैठक में विधायक डॉ चोपड़ा ने नैनी नाला से कोडार बांध को भरने की योजना को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली।
अधिकारियों ने बताया कि नैनी नाला से कोडार बांध को भरने की योजना के सर्वे के लिए राशि की स्वीकृति मिलते ही सर्वे का काम शुरू हो जाएगा। इस योजना के तहत 12 किमी लंबी नहर बनेगी। इस दौरान जल संसाधन विभाग के एसडीओ श्री बर्मन, श्री मिश्रा व श्री नायक मौजूद थे।