रजनी पाटिल को लेकर सभापति की व्यवस्था से हुई निराशा : खडगे

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने सभापति जगदीश धनखड़ को पत्र लिखकर कहा है कि पार्टी सांसद रजनी पाटिल को लेकर उन्होंने कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों के आग्रह को जिस तरह से टाला है उससे उन्हें बहुत निराशा हुई है;

Update: 2023-04-06 18:47 GMT

नई दिल्ली। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने सभापति जगदीश धनखड़ को पत्र लिखकर कहा है कि पार्टी सांसद रजनी पाटिल को लेकर उन्होंने कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों के आग्रह को जिस तरह से टाला है उससे उन्हें बहुत निराशा हुई है।

श्री खडगे ने अपने पत्र में कहा कि सभापति से श्रीमती पाटिल का निलम्बन वापस लेने के लिए उन्होंने 13 अन्य विपक्षी दलों के सदन के नेताओं के साथ सभापति से मिलकर उनका निलम्बन वापस लेने का आग्रह किया था लेकिन सभापति ने उनके आग्रह को नजरअंदाज किया है और उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया है।

उन्होंने कहा “राज्यसभा में 13 विपक्षी दलों के सदन के नेताओं ने आज सुबह श्री धनखड़ से मुलाकात की और उनसे श्रीमती पाटिल के निलम्बन को वापस लेने का आग्रह किया लेकिन उन्होंने इन सभी विपक्षी दलों के सदन के नेताओं की बात को नजरअंदाज कर उनके आग्रह को नहीं माना। सभापति की इस व्यवस्था से बहुत निरशा हुई है।”

गौरतलब है कि श्रीमती पाटिल को 10 फरवरी को निलम्बित किया गया था। उनके निलम्बन का मामला विशेषाधिकार समिति के पास गया लेकिन समिति ने और समय मांगते हुए मानसून सत्र के पहले सप्ताह तक रिपोर्ट देने को कहा है। सभापति की व्यवस्था के अनुसार श्रीमती पाटिल अब मानसून सत्र में समिति की रिपोर्ट आने तक निलम्बित रहेंगी।

Full View

Tags:    

Similar News