सफाई के अभाव में फैल रही गंदगी

नगर के मुख्य बाजार का हालत इन दिनों काफी बिगड़ी है जिससे खरीददार व बिक्री कर्ता काफी परेशान है । सब्जियों के अवशेष व इसके सड़ांध से लोगो में बीमारी फैल रही है;

Update: 2017-10-05 14:44 GMT

पिथौरा। नगर के मुख्य बाजार का हालत इन दिनों काफी बिगड़ी है जिससे खरीददार व बिक्री कर्ता काफी परेशान है । सब्जियों के अवशेष व इसके सड़ांध से लोगो में बीमारी फैल रही है । जिससे लोग विभिन्न बीमारियों के गिरफ्त में है । लोगो ने शीघ्र ही बाजार की सफाई की मांग की है ।

नगर के मुख्य बाजार में इन दिनों गंदगी पसरी हुई है जिस मार्ग से गुजरे , जिस सब्जी पसरे पर पहुँचे , बाजार में स्थित जिस दुकान के आस पास जाये नागरिकों का गुजरना मुश्किल हो गया है । चहुंओर गंदगी का आलम देखने को मिल जायेगा । देखने से लगता है महीनो महीनो यहां की सफाई नगर पंचायत द्वारा नही हुई है जबकि यह मुख्य स्थान है जहां से लोग विभिन्न खाद्य सामग्री खरीदकर लोग घर ले जाते है । इस संबंध में चिकित्सकों का भी कहना है कि इतनी गंदगी के वातावरण में रखे खाद्य पदार्थो में भी बीमारी के वायरस रहते है जिसके खाते ही व्यक्ति बीमार पड़ जाएंगे । गंदगी युक्त माहौल से खरीदी गई सब्जी स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है ।

बाजार में हजारों महिला , पुरुष , बच्चों का आना जाना हमेशा लगा रहता है जिससे  इनमें बीमारी फैल रही है ।   चारो ओर गंदगी का आलम देखने को मिल रहा है यहां तक की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी शौचालय , बाथ रूम सहित स्वास्थ्य केंद्र का परिसर में स्वच्छता का अभाव है जिससे आने जाने अल्पसमय  बीमारी के मरीज दीर्घ समय तक बीमार पड़ रहे है । जिससे यहां लोग आने जाने से लोग कतरा रहे है । स्थानीय बस स्टैंड में यात्री प्रतिक्षालय में सफाई का अभाव है जगह जगह गंदगी है जहां बैठना बीमारी को आमंत्रण देना है ।

बस स्टैंड परिसर में स्थित मूत्रालयों में भी भारी गंदगी है जहां जाना मतलब अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना है । नगर के विभिन्न वार्डो में नालियों के सफाई के अभाव में दुर्गंध और मच्छरों की भरमार है लोग वार्डो से गुजरते वक्त नाक , मुंह बंद कर चलते दिखते है । पर लोगो की मजबूरी है उन्हें चलना है अपना काम निकालना है । लोगों द्वारा सफाई के लिये कई बार मांग की जा चुकी है पर सफाई नही हो रही है । नागरिको ने शीघ्र ही इस ओर संबंधित विभाग को सफाई की मांग की है ।

Full View

Tags:    

Similar News