दिलराज ने योग क्षेत्र में देश का नाम किया रोशन 

उत्तराखंड की योग ब्रांड एंबेसडर दिलराज प्रीत कौर ने मात्र 23 साल की उम्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल कर देश का नाम रोशन किया है;

Update: 2017-10-29 13:29 GMT

पलवल। उत्तराखंड की योग ब्रांड एंबेसडर दिलराज प्रीत कौर ने मात्र 23 साल की उम्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल कर देश का नाम रोशन किया है। वह उत्तराखंड के आयुवर्विज्ञान संस्थान में बतौर सरकारी चिकित्सक योग से लोगों का इलाज कर रही हैं। यह बात दिलराज ने पलवल के एंबिनो गार्डन में आयोजित अखिल भारतीय योगासन प्रतियोगिता के दौरान बताई। 


पिछले कई सालों से पलवल की राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेकर योग सम्राज्ञी का खिताब जीतने वाली दिलराज को इस बार निर्णायक मंडल में जज की भूमिका सौंपी गई है। मूलरूप से पंजाब की रहने वाली दिलराज ने उत्तराखंड से योग शिक्षा ग्रहण की है तथा वह वहीं सरकारी डॉक्टर के पद पर कार्यरत है। गत 2015 में उत्तराखंड के सीएम ने उसे सम्मानित कर योग ब्रांड एंबेसडर बनाया था। वह पांडिचेरी, रांची सहित कई प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।

Tags:    

Similar News