कोरोना पॉजिटिव होने पर दिलावर अस्पताल में भर्ती

राजस्थान में कोरोना संक्रमित पाए गए भाजपा के प्रदेश महामंत्री और कोटा जिले की रामगंजमंडी विधानसभा सीट से विधायक मदन दिलावर को आज कोटा मेडिकल कॉलेज के संलग्न न्यू हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है

Update: 2020-11-10 00:03 GMT

कोटा। राजस्थान में कोरोना संक्रमित पाए गए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और कोटा जिले की रामगंजमंडी विधानसभा सीट से विधायक मदन दिलावर को आज कोटा मेडिकल कॉलेज के संलग्न न्यू हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

श्री दिलावर को दो दिन पहले जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जांच के बाद पॉजिटिव पाया था और तब से वह जयपुर में अपने सरकारी आवास पर आराम कर थे। उन्होंने कोटा आकर जब कोटा मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में जांच करवाई तो सीटी स्कैन में उनकी छाती में संक्रमण पाया गया। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।

उल्लेखनीय है कि श्री दिलावर नगर निगम चुनाव के दौरान जयपुर हेरिटेज नगर निगम चुनाव में भाजपा के प्रभारी थे और इस दौरान वे बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं- कार्यकर्ताओं और आम जनता के संपर्क में आए। चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जब उन्होंने जयपुर में अपने कोरोना वायरस संक्रमण संबंधित जांच करवाई तो वह पॉजिटिव पाए गए थे।

Full View

Tags:    

Similar News