दिग्विजय राजगढ़ व नकुलनाथ छिंदवाड़ा से ठोकेंगे ताल      

कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह इस बार राजगढ़ लोकसभा सीट से ताल ठोकेंगे, जबकि मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ छिंदवाड़ा से मैदान में उतरेंगे;

Update: 2019-03-09 00:02 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह इस बार राजगढ़ लोकसभा सीट से ताल ठोकेंगे, जबकि मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ छिंदवाड़ा से मैदान में उतरेंगे। पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी ने राज्य की 8 सीटों पर एक-एक नाम तय किए हैं, जबकि अधिकांश पर 2 व 3 नामों का पैनल तैयार किया है।

पार्टी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना और कांतिलाल भूरिया रतलाम (सु.) से ही चुनाव लड़ेंगे। इसी तरह धार (सु) सीट से उमंग सिंघर का भी नाम तय माना जा रहा है। वे पिछली बार भी इसी सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन भाजपा की सावित्री ठाकुर से पराजित हो गए थे। सूत्रों के मुताबिक, दिग्विजय सिंह ने अपने प्रभाव वाली राजगढ़ सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, जिसे पार्टी ने स्वीकार कर लिया है। इसके पहले वे सन 1984 और 91 में भी इसी सीट से सांसद चुने जा चुके हैं। पिछली बार यहां से भाजपा के रोडमल नागर विजयी हुए थे। दिलचस्प बात यह है कि नकुलनाथ भी अपनी सियासी पारी की शुरुआत अपने पिता की सीट छिंदवाड़ा से करने जा रहे हैं।

स्क्रीनिंग कमेटी ने इस सीट से सिर्फ उन्हीं का नाम तय किया है। वैसे नकुलनाथ के चुनाव लड़ने की चर्चा कमलनाथ के सीएम बनने के बाद से ही शुरू हो गई थी। वे इन दिनों छिंदवाड़ा में सामाजिक और राजनीतिक कार्यों को में काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि पार्टी उन नेताओं को भी टिकट देने पर विचार कर रही है, जो पिछली बार कम वोटों से हारे थे, लेकिन दो-तीन बार लगातार और बड़े अंतर से हारने वाले नेताओं को टिकट नहीं मिलेगा। 

Full View

Tags:    

Similar News