डीजल चोरी करते रंगे हाथों पकड़ाया सब्जी व्यवसायी

सड़क किनारे खड़ी टैंकर से डीजल चोरी करते एक सब्जी व्यवसायी को पकड़ कर 80 लीटर डीजल बरामद किया गया;

Update: 2018-08-08 14:00 GMT

कोरबा। सड़क किनारे खड़ी टैंकर से डीजल चोरी करते एक सब्जी व्यवसायी को पकड़ कर 80 लीटर डीजल बरामद किया गया है। दर्री थाना प्रभारी श्रीमती साधना सिंह ने बताया कि आरोपी अशोक कुमार बुधवारी बस्ती का रहने वाला और सब्जी व्यवसायी है जो बीती रात स्वयं की पिकअप वाहन में सब्जी का कंटेनर लेकर बिलासपुर सब्जी लेने जा रहा था। जैलगांव चौक के पास सड़क के किनारे खड़ी टैंकर क्रमांक-सीजी 15 एसी 5236 से 6 अगस्त की तड़के करीब 4 बजे अशोक ने टंकी से डीजल चोरी किया।

टैंकर चालक कृष्णा प्रसाद यादव पिता राजा राम 45 वर्ष जैलगांव चौक के पास रविन्द्र सिंह के मकान में किराए पर रहता है। वह 5 अगस्त को रात 10-11 बजे गेवरा से डीजल खाली कर घर लौटा था और सड़क किनारे टैंकर खड़ी किया। आज तड़के 4 बजे उठकर टैंकर के पास गया तो वहां पिकअप क्रमांक-सीजी 12 एटी 0482 खड़ा देखा और एक व्यक्ति के द्वारा टैंकर की टंकी से पाईप के जरिए जरीकेन में डीजल निकाला जा रहा था। कृष्णा मौके पर पहुंचा और अशोक को पकड़ लिया। 

कृष्णा ने मकान मालिक रविन्द्र सिंह को बुलाकर इसकी जानकारी व पुलिस में सूचना दी। कृष्णा की लिखित शिकायत पर धारा 379 भादवि का जुर्म दर्ज कर 5760 रूपए कीमती 80 लीटर डीजल, पाईप व 7 लाख रूपए कीमती पिकअप जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। 

Tags:    

Similar News