सिम्स के सेंंट्रल किचन में खाद्य औषधि प्रशासन की दबिश
सिम्स के सेंट्रल किचन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सिम्स के सेंट्रल किचन में छापामारा जहां टीम ने मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता देखी वही खाद्य सामग्री की सैम्पल टीम ने लिये
बिलासपुर। सिम्स के सेंट्रल किचन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सिम्स के सेंट्रल किचन में छापामारा जहां टीम ने मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता देखी वही खाद्य सामग्री की सैम्पल टीम ने लिये। जिसे टेस्ट के लिए लैब भेजा जायेगा।
सिम्स के सेंट्रल किचन में आज दोपहर 1 बजे अचानक खाद्य औषधि प्रशासन की टीम पहुंच गई। टीम के पहुंचते ही भोजन कक्ष में मौजूद कर्मचारी हड़बडा गये। जहां जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सेंट्रल किचन में मौजूद सब्जियां, नमक, आटा, दाल सहित मिर्च मसाले सभी की जांच की।
उसके बाद टीम के सदस्यों ने सभी सामानों के सैम्पल पैकेट में पैक कर सील किये उसके बाद उसे जांच के लिये ले गये हैं। गौरतलब है कि सिम्स में मरीजों को दिये जाने वाले भोजन में कई बार गुणवत्ता की कमी पाई गई। वही कई मरीजों ने खाने की शिकायत भी कई बार सिम्स प्रबंधन से की है।
लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आज जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सिम्स में मरीजों के लिये बनने वाले ठेकेदार के किचन में छापामार कार्रवाई की।शिकायत पर की गई कार्रवाई
शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गयी है। वही कई खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिये गये हैं।
देवेंद्र विंध्यराज
खाद्य निरीक्षक