छग की धारणा का एशियन टेनिस स्पर्धा के लिए चयन
छग की धारणा मुदलियार का चयन स्कुल फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया के द्वारा आयोजित पुणे में सम्पन्न हुए टेनिस चयन प्रतियोगिता में भारतीय शालेय टीम हेतु हुआ है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-07-22 16:01 GMT
रायपुर। छग की धारणा मुदलियार का चयन स्कुल फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया के द्वारा आयोजित पुणे में सम्पन्न हुए टेनिस चयन प्रतियोगिता में भारतीय शालेय टीम हेतु हुआ है।
धारणा ने अपने ग्रुप में सभी मैच गुजरात की रुत्वी चौधरी,दिल्ली की मिशा सूद एवं महाराष्ट्र की आर्या पाटिल से जीतकर इंडियन स्कूल की टीम में जगह बनाई यह टीम1 8 अगस्त से इंडोनेशिया में आयोजित एशियन टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेगी उनकी इस उपलब्धि के लिए छग टेनिस संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया, महासचिव गुरुचरण सिंह होरा एवं समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी है ।