24 किलो गांजा के साथ ढोंगी साधु गिरफ्तार

जीआरपीने आज सुबह रेलवे स्टेशन से 24 किलो गांजा के साथ एक साधु को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आरोपी साधु गांजा को उड़ीसा से लेकर आया था।;

Update: 2017-03-28 15:59 GMT

बिलासपुर।  जीआरपीने आज सुबह रेलवे स्टेशन से 24 किलो गांजा के साथ एक साधु को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आरोपी साधु गांजा को उड़ीसा से लेकर आया था। जिसे वह मध्यप्रदेश ले जाने की तैयारी में था। बताया जाता यह भी जाता है कि पकड़ा गया आरोपी साधु के भेष में गांजा की तस्करी करते आ रहा था। जीआरपी आगे की पूछताछ करने में लगी हुई है। 

जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह जीआरपी की टीम रेलवे प्लेटफार्मों में चेकिंग अभियान चला रही थी। टीम जब प्लेटफार्म नम्बर 7 और 8 में पहुंची तब उनकी नजर एक साधु पर पड़ी उसके पास बड़े-बड़े दो बेग रखे हुए थे। जवानों ने जब साधु से पूछताछ करना शुरू किया तब वह हड़बड़ा गया और अपने को साधु बताने लगा। जब बेग की तलाशी ली गई तब जवानों के होश उड़ गए, बेग के अंदर गांजा भरा हुआ था।

जीआरपी की टीम साधु को पकड़ कर थाना ले आए जहां पूछताछ करने पर आरोपी ढोंगी साधु ने बताया कि उसका नाम बलराम भगत पिता रघुवीर  उम्र 50 वर्ष है। वह मध्यप्रदेश के भिंड जिले के आलमपुर का रहने वाले है। आरोपी ने यह भी बताया कि वह गांजा को उड़ीसा से लेकर आया है। वह इंदौर, भोपाल, नर्मदा एक्सप्रेस से जाने वाला था। जीआरपी को आरोपी के पास से 24 किलो गांजा बरामद किया है। रेलवे पुलिस आगे की कार्रवाई करने में लगी हुई है।
 

Tags:    

Similar News