धमतरी: कार दुर्घटना में 2 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र में ग्राम बनरौद और मारदापोटी के बीच कार के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-04 15:19 GMT
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र में ग्राम बनरौद और मारदापोटी के बीच कार के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नरहरपुर के ग्राम जामगांव के साप्ताहिक बाजार से धमतरी निवासी बर्तन व्यवसायी नितिन सोनी (38) एवं विनोद मिश्रा (35 ) कार से धमतरी लौट रहे थे। बीती रात कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें यहां जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।