साइकिल यात्रा पर निकले दिव्यांग प्रदीप का नगर में जोशीला स्वागत
भरी दोपहर की तेज गर्मी में दिव्यांग प्रदीप सेन दोपहर 3 बजे सारंगढ़ पहुंचे उनके स्वागत के लिए सारंगढ़ युवा मोर्चा एवं अभाविप की टीम ने उनका सस्मान स्वागत किया;
सारंगढ़। भरी दोपहर की तेज गर्मी में दिव्यांग प्रदीप सेन दोपहर 3 बजे सारंगढ़ पहुंचे उनके स्वागत के लिए सारंगढ़ युवा मोर्चा एवं अभाविप की टीम ने उनका सस्मान स्वागत किया एवं उन्हें उनके लक्ष्य प्राप्ति की शुभकामनायें दी। फल जूस एवं स्वल्पाहार कराने के पश्चात उनके यात्रा में हो रहे तकलीफों के बारे में पूछा एवं आगे के मांगों की जानकारी लिया।
प्रदीप सेन पूरे समाज को पर्यावरण हित, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत व दिव्यांगों के हित के लिए संदेश देने के लिए सायकल से भारत भ्रमण पर निकल गये हैं जिसकी सायकल यात्रा आज सराईपाली से सारंगढ़ पहुँची चर्चा में युवक ने बताया कि एक रेल हादसे में वह अपना एक पैर खो चुका है इसके बावजूद वह सायकल चलाकर लगभग 12 राज्यो की यात्रा कर चुका है व आज सारंगढ़ से रायगढ़ के लिए निकलेगा रायगढ़ पहुँचते ही उसकी 13 राज्यो की यात्रा पूरी हो जाएगी।
जहा से वह ओड़िसा, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल होते हुए दिल्ली के लिए रवाना होगा जहा पहुचकर उसकी यात्रा समाप्त होगी साथ ही युवक ने बताया कि एक पाव से दिव्यांग होने के कारण उसे रास्ते मे बहुत से कठिनाईयो का सामना करना पड़ा पर उसके हौसले कम नही हुए और आज वे 7500 किमी की यात्रा कर चूके हैं तथा उनका लक्ष्य 15000 किमी की यात्रा का लक्ष्य है। शाम होते ही तेज आंधी और बारिश चालू होने की वजह से उन्हें उक्त युवकों द्वारा सारंगढ़ में ही रुकने का आग्रह किया गया और उनके रात के विश्राम की व्यवस्था भी की गयी।