उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही हुई है तो वहीं, ओडिशा से बंगाल तक भारी बारिश का अलर्ट है;

Update: 2022-09-11 08:06 GMT

देहरादून। उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही हुई है तो वहीं, ओडिशा से बंगाल तक भारी बारिश का अलर्ट है। अगले 4 से 5 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है।उत्तराखंड में के सीमांत जिले पिथौरागढ़ और भारत-नेपाल सीमा से सटे धारचूला इलाके में बादल फटने से भारी तबाही मच गई है। शुक्रवार की रात हुई मूसलाधार बारिश ने तल्ला खोतिला गांव और धारचूला बाजार में तबाही मचाई है। खोतिला गांव में नदी से सटे घरों में जलभराव हो गया और 30 घर क्षतिग्रस्त हो गए। इसमें एक महिला की मौत हो गई।

वहीं पिथौरागढ़ में बादल फटने से 50 घर तबाह हो गए हैं जिसके बाद राहत और बचाव का काम जारी है। इस काम में एनडीआरफ, एसडीआरएफ और एसएसबी की टीमें लगी हुई हैं। राहत और बचाव के काम में जवानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल बादल पटने से तबाही का सटीक अंदाजा लगाना भी मुश्किल हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही पता चलेगा तबाही कितनी हुई है।

पिछले दिनों एलधार नामक स्थान पर हुए भूस्खलन के बाद से खतरा बना हुआ है। तब भूस्खलन के साथ बोल्डर गिरने से चार मकान ध्वस्त हो गए थे। इस स्थान पर जिनके मकान हैं वह लोग अभी भी अन्य सुरक्षित स्थानों पर रह रहे हैं। शुक्रवार की रात एक बार फिर मलबा आने से लोग असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। भारी बारिश के कारण काली नदी का जल स्तर भी काफी बढ़ गया। तटबंध के ऊपर नदी बहने लगी। इससे लोग सहमे नजर आए।

Full View

Tags:    

Similar News