व्यापारियों की बैठक में दी गई जीएसटी के संबंध में जानकारियां

संयुक्त जिला कार्यालय,कलेक्टोरेट भवन के दिशा सभाकक्ष में जिले के व्यापारियों, व्यावसायियों की बैठक आयोजित की गई;

Update: 2017-10-01 15:52 GMT

बेमेतरा। संयुक्त जिला कार्यालय,कलेक्टोरेट भवन के दिशा सभाकक्ष में जिले के व्यापारियों, व्यावसायियों की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में व्यापारियों को जी.एस.टी. के संबंध में जानकारियॉं दी गई। कलेक्टर ने अवगत कराया कि बेमेतरा जिले में अभी तक 1220 व्यावसायी है, जिसमें 492 का जी.एस.टी. के अंतर्गत पंजीयन हुआ है।

जिसमें से 150 का जी.एस.टी. रिटर्न फाईल -वन व 201 का जी.एस.टी. रिटर्न फाईल-2 हुए है। व्यापारियों को जी.एस.टी. रिटर्न फाईल -3 भरना शेष है। कलेक्टर ने जिले के छूटे हुए व्यापारियों को भी जी.एस.टी. अंतर्गत पंजीयन कराने की अपील की। उन्होंने अवगत कराया कि व्यापारियों की सुविधा के लिए बेमेतरा में 3 और 4 अक्टूबर को, दाढ़ी में 5 अक्टूबर को, साजा और नवागढ़ में 6 अक्टूबर को तथा बेरला और थानखम्हरिया में 7 अक्टूबर को वाणिज्य कर विभाग, जी.एस.टी. के अधिकारी, कर्मचारी व्यावसायियों के पंजीयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

बेमेतरा में कार्यालय नगर पालिका में व्यावसायियों का पंजीयन किया जायेगा। कलेक्टर ने बताया कि जी.एस.टी. कॉउन्सिल आज देश का नीति निर्णायक है। कॉउन्सिल अगस्त माह से कोई छूट नहीं दे रही है। अतएव जिले के व्यापारी बन्धु हानि में न जाए, जी.एस.टी. का पालन सुनिश्चित करें।  जी.एस.टी. के असिसटेंट कमिश्नर दुर्गेेश पांडेय ने अवगत कराया कि व्यापारी कम्पोजिशन स्कीम का विकल्प 30 सितम्बर तक चुन सकते और 1 अक्टूबर से इसका लाभ उठा सकते है।

जिनका वार्षिक संकलित कारोबार (एग्रीगेट टर्नओवर) 75 लाख रूपए तक है वे कंपोजिशन स्कीम का लाभ ले सकते है। जिसमें कर की दरें व्यापारी के लिए 1 प्रतिशत, निर्माता के लिए 2 प्रतिशत और रेस्तरां के लिए 5 प्रतिशत है। उन्होंने अवगत कराया कि कंपोजिशन स्कीम को चुनने पर न तो इनपुट टेैक्स क्रेडिट लिया जा सकता है और न ही उसे आगे पास किया जा सकता है। जिले की व्यापारियों की सुगमता के लिए बेमेतरा, दाढ़ी, साजा, नवागढ़, बेरला और थानखम्हरिया में विभाग के कर्मचारी निर्धारित तिथि पर उपलब्ध रहेंगे।

यहां पर संबंधित क्षेत्र के व्यापारी पंजीयन व रिटर्न फाईल करा सकते है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस.आर. महिलांग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह, नगर पालिका के सी.एम.ओ होरी सिंह ठाकुर, जी.एस.टी. के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा नगर पालिका बेमेतरा के उपाध्यक्ष विजय सुखवानी, सहित बेमेतरा नगर एवं दाढ़ी व जिले के अन्य क्षेत्रों के व्यावसायी बन्धु उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News