इलाके में खर्च का ब्यौरा डीडीए ने किया सार्वजनिक, नागरिक घर बैठे जांच सकेंगे खाते 

तकनीकी विकास के युग में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने कम्प्यूटर, इंटरनेट सुविधा, सूचना प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल और अभियांत्रिकी कार्यों के क्षेत्र में जीपीएस प्रणाली शुरू करने की पहल की है;

Update: 2017-07-15 00:49 GMT

नई दिल्ली। तकनीकी विकास के युग में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने कम्प्यूटर, इंटरनेट सुविधा, सूचना प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल और अभियांत्रिकी कार्यों के क्षेत्र में जीपीएस प्रणाली शुरू करने की पहल की है। इस सॉफ्टवेयर से दिल्ली के नागरिक और रेजीडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्लूए) अपने क्षेत्रों में खर्च की गई राशि का पता लगा सकेंगे। साथ ही इस खर्च पर अपनी टिप्पणी भी दे सकेंगे।    

दिल्ली विकास प्राधिकरण के जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक महिपाल सिंह ने बताया कि डीडीए ने माप दर्ज करने और ठेकेदारो के भुगतान के लिए इन-हाउस सॉफ्टवेयर विकसित किया है। ई-एम.बी. सॉफ्टवेयर से विवाद मुक्त मापन, त्वरित भुगतान मापन के स्थायी रिकॉर्ड रखने के साथ निर्माण की समय-सीमा पर नियंत्रण की प्रणाली पर भी निगरानी रखी जा सकती है। यह निर्माण सामग्री प्रबंधन और निर्माण की गुणवत्ता के नियंत्रण में भी सहायक है।

उन्होंने बताया कि डीडीए के तमाम कार्यों के निष्पादन एवं उनके भुगतान के संबंध में अधिक पारदर्शिता और नैतिक आचार व्यवहार के उद्देश्य से इस सॉफ्ट वेयर पर डीडीए की वेबसाइट पर यूजर नेम और पासवर्ड के जरिये पहुंचा जा सकता है। 

 

Tags:    

Similar News