बारिश होने के बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकतरफा यातायात जारी

 कश्मीर घाटी में रात भर बारिश होने और बादल छाये रहने के बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकतरफा यातायात जारी है तथा जम्मू से श्रीनगर की ओर जाने वाले मार्ग पर भी आज वाहन चल रहे हैं। 

Update: 2017-02-18 12:31 GMT

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में रात भर बारिश होने और बादल छाये रहने के बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकतरफा यातायात जारी है तथा जम्मू से श्रीनगर की ओर जाने वाले मार्ग पर भी आज वाहन चल रहे हैं। 

एक यातायात पुलिस अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि रात में बारिश होने के बाद आज सुबह से ही घने बादल छाये हुए हैं। उन्होंने कहा कि राजमार्ग पर एकतरफा यातायात जारी है और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज जम्मू से श्रीनगर की ओर वाहन चलेंगे, हालांकि विपरित दिशा से सेना और अर्द्धसैनिक बलों समेत किसी भी वाहन को चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि जम्मू क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से यात्रियों और आवश्यक चीजों से लदे सैंकडों वाहन तथा ट्रक सुबह में घाटी के लिए रवाना हुए। राजमार्ग पर किसी दुर्घटना और यातायात जाम से बचने के लिए केवल एकतरफा यातायात की अनुमति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

सड़क मार्ग के रखरखाव के लिए जिम्मेदार सीमा सड़क संगठन राजमार्ग को दोतरफा यातायात के लिए सुरक्षित बनाने के काम में पहले से ही जुटा हुआ है। भूस्खलन के कारण यह मार्ग कई स्थानों पर संकरा हो चुका है। 

गत एक माह से भूस्खलन और हिमपात के कारण इस राजमार्ग पर यातायात बार-बार बाधित हो रहा है। इसके कारण घाटी में सब्जियों, चिकन और मीट जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। 

उत्तरी कश्मीर में भारी हिमपात के कारण सड़कों पर बर्फ के जमा होने से नियंत्रण रेखा के कई सुदूरवर्ती इलाके विशेषकर सीमावर्ती कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिलों के कई इलाकों का संपर्क टूट चुका है। पूरे उत्तर कश्मीर में रात भर बारिश होती रही। 

Tags:    

Similar News