दिल्ली के पटाखा व्यापारियों में मायूसी
जामा मस्जिद स्थित पटाखों के थोक व्यापार के व्यापारियों में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज मायूसी दिखी;
नई दिल्ली। जामा मस्जिद स्थित पटाखों के थोक व्यापार के व्यापारियों में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज मायूसी दिखी। कई व्यापारियों ने दुकान के शटर बन्द कर फुलझड़ी जला कर जहां अपनी बात कही तो वहीं कई व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी से मिला और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। श्री तिवारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे उनकी समस्या के निवारण के लिये यथा संभव प्रयास करेंगे।
दिल्ली भा.ज.पा. के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि यह अत्यंत खेद का विषय है की एन.जी.टी. नकारात्मक रवैये से काम करती है और उसकी अव्यावहारिक सिफारिशों के चलते न्यायपालिका एवं सरकार को भी अव्यावहारिक निर्णय लेने पड़ते हैं।पूर्व के अनेक अन्य मामलों के बाद आज पुनः एन.जी.टी. ने पटाखों पर प्रतिबंध लगवाने के लिए उच्चतम न्यायालय में जो नकारात्मक रवैया अपनाया वह अचंभित करता है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा दुनिया के सौ से अधिक देशों में क्रिसमस एवं नये वर्ष पर पटाखे जलाये जाते हैं पर जिस तरह एन.जी.टी. ने रोक लगवाई उसने ना सिर्फ हिन्दुओं के पर्व की रौनक कम की है बल्कि लाखों कारीगरों एवं व्यापारियों को आर्थिक बरबादी में धकेल दिया। उन्होंने कहा कि समझ से परे है कि दिवाली के दो दिन की पटाखेबाजी के प्रदूषण पर एन.जी.टी. इतनी चिंतित है पर कुछ अन्य धर्मों के त्योहारों के कारण होने वाले प्रदूषण पर चुप्पी साधे रहती है।
प्रवीण शंकर कपूर ने केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिख कर इस मामले में दखल दे कर दो दिन पटाखे जलाने एवं दिवाली पूर्व एक सप्ताह बेचने की अनुमति दिलवाने का अनुरोध किया है।