औषधि विभाग ने जिम्स अस्पताल से जांच के लिए सात औषधियों का लिया सैंपल
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने शनिवार को कसना स्थित गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस स्थित ड्रग्स स्टोर का निरीक्षण कर कुल सात औषधि नमूने जांच के लिए एकत्रित किए;
ग्रेटर नोएडा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने शनिवार को कसना स्थित गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस स्थित ड्रग्स स्टोर का निरीक्षण कर कुल सात औषधि नमूने जांच के लिए एकत्रित किए।
उन्होंने बताया कि बदलते मौसम के चलते बुखार, खांसी एवं अन्य बीमारी में प्रयुक्त औषधि की उपलब्धता एवं गुणवत्ता की जांच के क्रम 7 नमूनों को संगृहीत किया गया है। उन्होंने बताया कि नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।
जिनकी रिपोर्ट आने पर एवं विवेचना करने पर आग्रिम कार्यवाही औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 के अन्तर्गत नियमनुसार की जाएगी। औषधि निरीक्षक द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में सभी प्रकार की दवाइयां मानकों एवं गुणवत्ता के साथ सभी मेडिकल स्टोर्स पर भी बिक्री सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आगे भी इसी प्रकार अभियान संचालित करते हुए मेडिकल स्टोर्स की जांच की जाएगी।