हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर प्रदर्शन

राजस्थान में अलवर जिले के शाहजहाँपुर थाना क्षेत्र के सकतपुरा गांव में एक महिला की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग के लेकर आज बडी संख्या में ग्रामीणों से थाने पर प्रदर्शन किया;

Update: 2019-07-21 00:38 GMT

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के शाहजहाँपुर थाना क्षेत्र के सकतपुरा गांव में एक महिला की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग के लेकर आज बडी संख्या में ग्रामीणों से थाने पर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल तैनात था। ग्रामीणों के प्रर्दशन के दौरान थाने के सामने जाम लग गया। नीमराणा थानाप्रभारी अजय सिँह शेखावत, बहरोड़ पुलिस उपाधीक्षक रामजीलाल चौधरी ने ग्रामीणों को समझाइस कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।

इस अवसर पर मृतक महिला के पति ने राजेश यादव ने बताया की वह सीआईएस‌एफ मे हैडकॉस्टेबल के पद पर हैदराबाद में तैनात है। उसकी पत्नी संजोगलता तीन दिन पूर्व दोपहर करीब ग्यारह बजे घर से कचरा डालने एवं ईधन लेने तलाब पर गई थी। अज्ञात बदमासो ने लूटपाट एवं हत्या कर शव गाँव के तालाब में डाल दिया था जिसको लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया पुलिस ने अभी तक कुछ भी कार्रवाई नही।

पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वास्त किया किया जल्द आरोपीयो की गिरफ्तार कर लिया जाएगा मेडिकल रिपोर्ट आने पर गहन मंथन कर हर पहलू से जाँच की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News