भाजपा कार्यकर्ताओं का ओडिशा में हनी ट्रेप मामले में कार्रवाई न करने पर प्रदर्शन

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निवास की ओर रैली कर रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को महिला नेताओं समेत पुलिस ने एहतियातन हिरासत में ले लिया;

Update: 2022-10-31 23:57 GMT

भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निवास की ओर रैली कर रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को महिला नेताओं समेत पुलिस ने एहतियातन हिरासत में ले लिया।

भाजपा कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री निवास की ओर जाने से रोकने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया था जिसे लेकर दोनों के बीच शिशु भवन के करीब झड़प हुयी।

सैंकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर हनी ट्रेप मामले और बीजु जनता दल (बीजद) के जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र साहु की मौत में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पार्टी कार्यालय से जुलुस निकाला।

पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच समस्या उस वक्त उत्पन्न हुयी जब विभाग ने उन्हें शिशु भवन के करीब रोक लिया। पुलिस की प्रक्रिया के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

उन्होंने कथित तौर पर आरोप लगाया कि हनी ट्रेप मामले में मंत्रियों समेत बीजद के नेता शामिल थे और मुख्यमंत्री इसे लेकर चुप बैठे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News