ग्लोबल कम्पनी के गेट पर किया प्रदर्शन

सोमवार को श्री राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगार युवकों के रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर सूर्या ग्लोबल कंपनी के गेट पर प्रदर्शन किया;

Update: 2022-12-20 04:30 GMT

रबूपुरा। सोमवार को श्री राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगार युवकों के रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर सूर्या ग्लोबल कंपनी के गेट पर प्रदर्शन किया। लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनकी जमीन पर कंपनियां लग रही हैं लेकिन उन्हें कंपनियां उन्हें नौकरी नहीं दे रही।

नौकरी के नाम पर लोकल लोगों को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। संगठन के प्रदेश महासचिव लोकेन्द्र भाटी ने बताया कि कंपनी अधिकारियों से वार्ता करने पर आश्वासन दिया गया है कि बहुत जल्द इस समस्या का समाधान किया जाएगा।

इसके साथ ही चेतावनी दी गई है कि क्षेत्र में बन रहीं कम्पनियों में जल्द युवाओं को नौकरियां नहीं दी गई तो करणी सेना उग्र आंदोलन करेगी। इस मौके पर दर्जनों स्थानीय युवा व करणी सेना के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News