आवास पर कब्जा को लेकर कॉसा ग्रीन्स-एक के खिलाफ प्रदर्शन

फ्लैट खरीदार द्वारा समय पर भुगतान करने के बावजूद लाखों रुपए की पेनल्टी भेज दी गई है;

Update: 2018-10-22 13:25 GMT

ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट में कॉसा ग्रीन्स-एक के खरीदारों ने बिल्डर की साइट पर कब्जा (पॉजेशन) सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया, जिसमें बच्चे महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

लोगों का आरोप है कि बिल्डर ने पिछले  कई माह से खरीदारों को सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा था, बिल्डर नवीन गोयल से मिलने की खरीदारों ने कई बार कोशिश की किन्तु उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया।

खरीदारों का आरोप है फ्लैट की गुणवत्ता दिखाए गए सैंपल फ्लैट से बिल्कुल अलग है और उनका फ्लैट देखने भी नहीं दिया जाता।

खरीदार ने रविवार को विरोध स्वरूप साइट पर धरना दिया, जब बिल्डर की तरफ से कोई भी खरीदार से मिलने नहीं आया तो खरीदारों ने पूरे ग्रेटर नोएडा  वेस्ट में बाइक-कार  रैली निकाल कर अपना विरोध प्रदर्शन किया।

खरीदार अगले सप्ताह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ  से मिलकर बिल्डर के ऑडिट व ब्राउन कंपनी से कराने का आग्रह करेगे। बिल्डर ने खरीदारों के पैसे से अपने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थिति मिलेनियम स्कूल का निर्माण कर लिया है जो कि पिछले दो साल से कार्यरत है, जबकि कॉसा ग्रीन्स-एक पर निर्माण की गति बहुत धीमी है।

एनपीसीएल से बिजली कनेक्शन के लिये कॉसा ग्रीन को अप्रैल 2018 में कहा गया था, किन्तु बिल्डर ने एनपीसीएल  को भी भुगतान नहीं किया। खरीदारों ने अपने प्रयासों से आईजीएल  गैस के लिए प्रयास किया किन्तु कॉसा ग्रीन्स मैनेजमेंट ने आईजीएल के अधिकारी को निरीक्षण की अनुमति नहीं दी। 

प्रदर्शन में मुख्य रूप से अंकुर, आलोक, नवीन, संदीप, शरद, राजीव, मनोज, विनोद, तरंग, अजय,अलकेश आदि लोग थे।

Full View

Tags:    

Similar News