अवैध निर्माण के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग: चावला
भाजपा की वरिष्ठ नेता और पंजाब की पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने राज्य में अवैध निर्माण पर कार्रवाई का समर्थन करने के साथ ही उन जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-21 13:06 GMT
अमृतसर। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की वरिष्ठ नेता और पंजाब की पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने राज्य में अवैध निर्माण पर कार्रवाई का समर्थन करने के साथ ही उन जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है जिनके समय ये निर्माण हुये।
चावला ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि सरकारों के बदलने के साथ अधिकारी भी बदल जाते हैं लेकिन किसी भी अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने से पूर्व नगर निगम पार्षद, बिल्डिंग इंस्पेक्टर, महापौर और टाउन प्लानर को भी दंडित किया जाना चाहिये जिनके समय ये निर्माण किए गए।
उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण करने वाले से वे ज्यादा दोषी है जो इसकी छूट देता है और इसके बदले रिश्वत लेता है। ऐसे में कार्रवाई सबसे पहले इनके ही खिलाफ होनी चाहिये।