मांगों को लेकर जनस्वास्थ्य सिंचाई एवं बीएण्डआर कर्मियों ने धरना दिया
अपनी मांगों के समर्थन आज बुधवार को जनस्वास्थ्य सिंचाई एवं बी.एण्ड.आर. में कार्यरत कर्मचारियों ने सैक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन करके धरना दिया;
फरीदाबाद(देशबन्धु)। अपनी मांगों के समर्थन आज बुधवार को जनस्वास्थ्य सिंचाई एवं बी.एण्ड.आर. में कार्यरत कर्मचारियों ने सैक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन करके धरना दिया। प्रदर्शन हरियाणा गर्वमेंट पी.डब्ल्यू.डी. मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन के बैनर तले किया गया। कर्मचारियों ने 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रदेश के मुख्य सचिव के नाम पर उपायुक्त की अनुपस्थिति में सीटीएम फरीदाबाद को सौंपा।
जबकि कार्यवाही का संचालन जिला सचिव रमेशपाल सिंह ने किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न इलाकों से कर्मचारी अपने-अपने वाहनों में बैठकर धरनास्थल पर पहुंचाने आरंभ हो गए। कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए राज्य प्रधान वीरेन्द्र सिंह डंगवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों पर पंचायती पम्प आपरेटरों को नियमित तौर पर वेतन नहीं देने का आरोप लगाया था उन्होंने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में पंचातयें को पानी की सप्लई की जाती है परन्तु संबंधित पंचायतों के सरपंच पम्प आपरेटरों को वेतन का भुगतान नहीं करते है।
जबकि इस बावत अतिरिक्त मुख्य सचिव, विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा के कार्यालय ने अपने पत्र में दिनांक 29-8-2014 को सभी उपायुक्तों को पत्र जारी किए थे कि सर्कल की ग्राम पंचायतों में कार्यरत ट्यूबवैल आपरेटरों के बैकों में खाते खोलना सुनिश्चित करके वेतन की अदायगी बैंकों के द्वारा की जाये लेकिन तीन वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी उपायुक्तों द्वारा बीडीओ से खाते नहीं खुलवाए गए है। डंगवाल ने चेतावनी दी है कि यदि 18 अगस्त तक खाते खोकर वेतन देना सुनिश्चित नहीं किया गया तो यूनियन 19 अगस्त को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बल्लभगढ़ व फरीदाबाद का घेराव करेगी।