राजस्थान विधानसभा में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग को लेकर हंगामा
राजस्थान विधानसभा में आज श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग को लेकर हुये शोरशराबे के कारण सदन की कार्यवाही एक घंटा स्थगित कर दी गयी
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग को लेकर हुये शोरशराबे के कारण सदन की कार्यवाही एक घंटा स्थगित कर दी गयी।
शून्यकाल शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने पर्ची के जरिये मामला उठाने के लिये कांग्रेस की शकुन्ता रावत का नाम पुकारा लेकिन राष्ट्रीय जनता पार्टी के (राजपा) डा़ किरोडी लाल मीणा खड़े होकर श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज का मामला उठाने लगे।
डा़ मीणा ने कहा कि श्रीगंगानगर में मेडकल कॉलेज खोलने के लिये उद्योगपति बी डी अग्रवाल ने दस करोड रुपये दिये थे जिसे सरकार ने लौटा दिया।इस मामले में राजपा की गोलमा देवी और निर्दलीय हनुमान बेनीवाल भी बोलने लगे जिससे शोर शराबा हो गया।अध्यक्ष ने उत्तेजित सदस्यों को शांत रहने के निर्देश दिये तथा शोरशराबा नहीं रूकने पर सदन की कार्यवाही एक घंटा स्थगित कर दी।