आदिवासी किसानों की जमीन वापस दिलाने की मांग
ग्राम कुनकुनी के ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन देकर वेदांता कोल लोजोस्टिक के द्वारा ली गई जमीन की रजिस्ट्री को निरस्त करते हुए 170 के तहत आदिवासी किसानों की जमीन जल्द वापस दिलाये
खरसिया। ग्राम कुनकुनी के ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन देकर वेदांता कोल लोजोस्टिक के द्वारा ली गई जमीन की रजिस्ट्री को निरस्त करते हुए 170 (ख) के तहत आदिवासी किसानों की जमीन जल्द वापस दिलाये जाने की मांग की है।
ग्राम कुनकुनी के ग्रामीण सोबिन्दराम, रोहित कुमार, संतराम, चन्द्रिका, संतोष कुमार, रोहित, नान्हूराम, मयाराम, कन्हैया, बसंत, मालती भगवाना, अनुज शर्मा, गौरीशंकर आदि ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को 11 दिसम्बर को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि ग्राम कुनकनी में वेदांता कोल लोजोस्टिक के द्वारा गरीब आदिवासी किसानों कि 300 एकड़ करीब आदिवासी के जमीन को छल कपट एवं गुंडागर्दी करते हुए उनके जमीन को धोखेपूर्वक ले लिया गया है।
इस जमीन का अनुविभागीय अधिकारी खरसिया के न्यायालय में धारा 170 (ख) के अंतर्गत पिछले 05-06 वर्षो से मामले लंबित है। हमारे द्वारा बार - बार शिकायत करने से कही कोई सुनवाई नही हुई न ही कोइ्र कार्यवाही नही की गई है। आज हमारी भूमि चली जाने के कारण हमारे परिवार को भूखे मरने की नौबत आ गई है। इस जमीन घोटले में खरसिया थाने में संतोष गौतम एवं सप्तऋषि के उपर अपराध पंजीबद्व किया गया है। बाकी अन्य 35 - 35 आरोपियों के उपर जांच जारी है।
जिसके खरसिया पुलिस के द्वारा अन्य आरोपियों के उपर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई है। ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी से ज्ञापन देकर दोषियों के उपर जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही करते हुए धारा 170 (ख) के तहत ग्राम कुनकुनी तह. खरसिया की गरीब आदिवासियों की जमीन को धोखें एवं छलकपअ करते हुए पूर्व रजिस्ट्री वेदांता लाजोस्टिक कंपनी के दलाल संतराम राठिया निवासी मौहापाली के नाम से कारवाही गई है।
जो कि बेनामी संपत्ति के दायरे में लिप्त है एवं हमारी जमीन का रजिस्ट्री को निरस्त करते हुए 170 (ख) के तहत आदिवासी किसानों के हक में फसला सुनाते हुए हमारी भूमि हमें जल्द से जल्द वापस दिलाने की मांग की है। इस अवसर पर जोगी कांग्रेस के युवा नेता तरूण ठाकुर एवं विनय पाण्डेय भी उपस्थित रहें।