डीएफओ व एसडीओ को निलंबित करने की मांग
वन परिक्षेत्र रायगढ़ के बंगुरसिया सर्किल में कूप जलने का मामला सामने आया था और यह मामला लगातार तुल पकड़ने लगा है;
बंगुरसिया सर्किल में कूप जलने का मामला
रायगढ़ । वन परिक्षेत्र रायगढ़ के बंगुरसिया सर्किल में कूप जलने का मामला सामने आया था और यह मामला लगातार तुल पकड़ने लगा है। कूप जलने की घटना से शासन को करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है और इसका कारण मुख्यालय में कर्मचारियों का नहीं रहने को ही माना जा रहा है।
जबकि कई रेंजर सहित सर्किल प्रभारियों का मुख्यालय में नहीं रहने का मामला अखबारों की सुर्खिया बन चुका है। इसके बाद भी मामले को डीएफओ ने गंभीरता से नहीं लिया। ऐसे में अब जिला सेव फारेस्ट के अध्यक्ष ने एक शिकायत पत्र मुख्यमंत्री, वन मंत्री, पीसीसीएफ सहित वन विभाग के बड़े अधिकारियों को लिखकर डीएफओ व एसडीओ को निलंबित करने की मांग की है।
जिला सेव फारेस्ट अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने बताया कि गर्मी के समय जंगल में आग लगने की घटना घटित होती है और इसके बाद भी कूप कटिंग कराकर कूप को असुरक्षित ढंग से जंगल में रख दिया गया। कर्मचारी अपने मुख्यालय में रहते नहीं है और इसके बाद भी विभाग के बड़े अधिकारियों ने लापरवाही बरती।
ऐसे में छोटे कर्मचारियों के बजाए उन बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई होना चाहिए, जो सब कुछ जानते हुए भी अपनी मनमानी करते हुए लापरवाह कर्मचारियों को सरंक्षण देने में लगे हुए थे। वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि मार्च माह कूप का काम पूर्ण रूप से खत्म कर दिया जाना था, लेकिन मार्च माह में भी कूप का काम खत्म नहीं हुआ और इससे शासन को काफी नुकसान हो गया। यह मुद्दा भी जांच का विषय बन गया है।
जब पकड़ी गई चोरी, तो धमकी
कूप जलने का खुलासा होने से कुछ संबंधित कर्मचारी क्षेत्र के ग्रामीणों पर आग बबूला होने लगे हैं। ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि वनकर्मी अब जिसने भी मीडियाकर्मियों को इस मामले की जानकारी दी है उसे गाली गलौच करते हुए बाद में देख लेने की धमकी भी दे रहे हैं।
ऐसे में ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि मुख्यालय में न रहते हुए जंगल का नुकसान वनकर्मी कर रहे हैं, शासन की राशियों में बंदरबांट करते हुए जंगल का नुकसान वनकर्मी कर रहे हैं और अपनी गलती को छिपाने के लिए ग्रामीणों को डराने धमकाने में लगे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही इसकी भी शिकायत डीएफओ को की जा सकती है।