केन्द्रीय बजट में दिल्ली के लिए आवंटन बढ़ाने की मांग

 आम आदमी पार्टी ने गुरूवार को राज्यसभा में सरकार से केन्द्रीय बजट में दिल्ली के लिए आवंटन को बढ़ाने की मांग की;

Update: 2019-07-12 08:03 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने गुरूवार को राज्यसभा में सरकार से केन्द्रीय बजट में दिल्ली के लिए आवंटन को बढ़ाने की मांग की। 

पार्टी के सदस्य सुशील कुमार गुप्ता ने आम बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते हुये कहा कि दिल्ली को वर्षाें से केन्द्रीय बजट से मात्र 325 करोड़ रुपये का सहयोग मिल रहा है जो दिल्ली के कुल बजट का 0़ 54 प्रतिशत है जबकि दिल्ली सरकार पिछले कुछ वर्षाें से लगातार इसमें बढोत्तरी करने की मांग कर रही है। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने छह हजार करोड़ रुपये दिये जाने की मांग की थी लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। श्री गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार अपने बजट का 27 प्रतिशत से अधिक हिस्सा शिक्षा के लिए आवंटन कर रही है जबकि राष्ट्रीय औसत करीब 15 प्रतिशत है। 

उन्होंने केन्द्रीय बजट का उल्लेख करते हुये कहा कि शिक्षा के लिए बहुत कम आवंटन किया गया है। इसमें स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान नहीं दिया गया है। केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के रिक्त पदों को भरने के बारे में भी कुछ नहीं कहा गया है जबकि इनमें 20 हजार पद रिक्त है। 

Full View

Tags:    

Similar News