बायपास सड़क बनाने की मांग

राजहरा नगर में बाइपास सड़क बनाए जाने की मांग लगातार उठाई जा रही है। चूंकि नगर के बीच से मुख्य मार्ग होने से यातायात का भारी दबाव बना रहता है।;

Update: 2017-03-14 16:24 GMT

दल्लीराजहरा। राजहरा नगर में बाइपास सड़क बनाए जाने की मांग लगातार उठाई जा रही है। चूंकि नगर के बीच से मुख्य मार्ग होने से यातायात का भारी दबाव बना रहता है। इसलिए बाइपास मार्ग बने यह आवश्यक माना जा रहा है। वैसे भी राज्य शासन की योजना है कि जहां भी नगरीय क्षेत्र में यातायात का दबाव बढ़ रहा है वहां बाइपास मार्ग बनाया जाएगा।

आज राजहरा नगर की यह स्थिति है कि नगर के मध्य से निकले मुख्य मार्ग से बस्तर की ओर तथा राजनांदगांव, दुर्ग, मानपुर की ओर छोटी बड़ी गाड़ियों का दिन भर आना जाना लगा रहता है इससे कई बार आवागमन बाधित होता रहता है।

ज्ञात हो कि राजहरा माईन्स भी आरंभहोने की स्थिति में है जहां तक रेल लाईन बनाने का काम चल रहा है यदि समय पर रेल लाईन नहीं बना पाई तो सड़क मार्ग से लौह अयस्क का परिवहन करने की योजना है। इसके साथ ही आरीडौंडी खदान का माल सड़क मार्ग से गिधाली प्लांट तथा रायपुर भेजा जा रहा है। इस मार्ग के दोनां ओर मुख्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान स्थित है इसलिए लोगोंकी भीड़भाड़ लगी रहती है।

इन सब बातों को देखते हुए बाइपास मार्ग बनाए जाने की बात बार-बार उठाई जारही है। क्षेत्रीय सांसद विक्रम उसेंडी को भी राजहरा के लोगों ने बाइपास मार्ग बनाए जाने के लिएकईबार ध्यान दिलाया है।

अधिकांश लोगों का कहना है कि राजहरा सीमा के मानपुर तिराहे से कोन्डेकसाी पावर हाउस होते हुए पुराना बाजार मार्ग को जोड़ने वाला बाइपास मार्ग बनाना अधिक उपयुक्त होगा तथा उसकी लंबाई भी कम होगी।

यदि इस क्षेत्र से बाइपास मार्ग बनाना है तो नगर के निस्तारीकरण के लिए अनुकूल माहौल भी पैदा होगा अत: राज्य शासन को चाहिए कि जनभावना को देखते हुएमानपुर तिराहे से कोन्डेकसा होते हुए बाइपास मार्ग निर्माणँ के लिए सकारात्मक पहल करे।

Tags:    

Similar News