पुलिस आयुक्त को पत्र भेजकर गिरफ्तारी की मांग

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घर मे घुस कर अधिवक्ता पर हमले के मामले में पीड़ित ने पुलिस आयुक्त को पत्र भेज कर आरोपियों की गिफ्तारी की मांग की है;

Update: 2022-12-23 04:31 GMT

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घर मे घुस कर अधिवक्ता पर हमले के मामले में पीड़ित ने पुलिस आयुक्त को पत्र भेज कर आरोपियों की गिफ्तारी की मांग की है। साथ ही मुकदमें में कार्रवाई नहीं करने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है।

उधर एक आरोपी को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है तथा अन्य को जल्द गिफ्तारी का दावा कर रही है। शिकायती पत्र के अनुसार मुरादगढ़ी निवासी पिंटू का आरोप है कि विगत 4 दिसम्बर को गांव के लोगो ने घर मे घुसकर उसके अधिवक्ता भी राहुल पर जानलेवा हमला किया था तथा बचाव के लिए आये लोगों के साथ भी मारपीट की गई थी।

जिसमे एक महिला समेत तीन के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी हरिश्चन्द्र को जेल भेज दिया गया जबकि अन्य अभी फरार हैं। आरोप है कि पुलिस साठ गांठ कर अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर रही तथा आरोपी पक्ष द्वारा पीड़ित को डरा धमकाकर के दबाव बनाया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News